दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक नशे के कारोबार को अपने कब्जे में लिया है। उसके पास से 6 कार्टून में 713 नग नशीली सिरप की बोतले मिली हैं। जब्त सिरप की कीमत 1 लाख 12 हजार 654 रुपए बताई जा रही है। आरोपी के पास से 700 रुपए की नगदी रकम भी जब्त की गई हैं।
मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि, पुराना आमापारा शीतला मंदिर के पास एक युवक नशीली प्रतिबंधित दवाओं को युवाओं को बेचने का कारोबार कर रहा है। सूचना के आधार पर एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एएसपी सिटी संजय ध्रुव, डीएसपी क्राइम नासिर सिद्दीकी, सीएसपी दुर्ग अभिषेक झा के मार्गदर्शन में आरोपी को दबोचने के लिए टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आमापारा में घेराबंदी कर आरोपी को अपने कब्जे में लिया।
टीम के कब्जें में आए आशीष सिंह (27 वर्ष) के पास से दो सफेद रंग की बोरी के अंदर 6 कार्टून में पैक 713 नग सिरप की बोतले बरामद की गई। इस कार्रवाई में मोहन नगर थाना के एसआई दुलेश्वर चन्द्रवंशी कांस्टेबल ओम प्रकाश देशमुख, ओंकार चन्द्राकर और देवेन्द्र राजपूत की विशेष भूमिका रही। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।