दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 01 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग में किया जाएगा। आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने अधिकारियों को प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, मैदान में साफ-सफाई की व्यवस्था इत्यादि के संबंध में बैठक में निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर कलेक्टर अरविन्द एक्का, जिला पंचायत सी.ई.ओ. अश्वनी देवांगन, कर्नल एस. रमेश सेना मेडल, संचालक भर्ती निदेशक भर्ती कार्यालय रायपुर, आर. के. कुर्रे उपसंचालक रोजगार, सूबेदार मेजर शिवराम सैनी सहायक भर्ती अधिकारी, सूबेदार मेजर सतीश उपस्थित रहे। कर्नल एस. रमेश सेना मेडल द्वारा अग्निवीर भर्ती आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराया गया तथा पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम का निरीक्षण कर आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली गई। आर. के. कुर्रे उपसंचालक रोजगार को निर्देशित किया गया कि उक्त भर्ती रैली के समन्वय करते हुए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु समस्त जिला अधिकारियों की बैठक आहुत की जाए।