अपहृत मौलिक सकुशल बरामद, परिवार के चेहरों पर लौटी रौनक

बोरसी क्षेत्र से अपहृत मौलिक साहू को बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। इस मामले के आरोपियों तक भी पुलिस पहुंच गई है। फिलहाल अपहरण किस उद्देश्य से किया गया इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मौलिक को सकुशल उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । मंगलवार की सबेरे ग्राम घनोरा निवासी चंद्रशेखर साहू के साढ़े चार वर्षीय पुत्र मौलिक साहू के अपहरण कांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने मौलिक को बरामद कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। आरोपियों ने दिन दहाड़े इस घटना को सरेराह अंजाम दिया था। धनोरा से बोरसी के रायल किड्स स्कूल जाते समय अपाचे मोटर सायकल सवार तीन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने मैजिक स्कूल वाहन को रुकवाया और मौलिक को जबरिया उतार कर अपनी बाइक पर बैठा लिया। मैजिक में मौजूद आया दिव्या बाई कुुुुछ समझ पाती तीनों बाइक से महाराज चौक की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी मौलिक के परिवार को मैजिक चालक कमलेश ने दी। जिसके बाद मौलिक के पिता चंद्रशेखर साहू ने पदमनाभपुर चौकी में रपट दर्ज कराई।
घटना गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास क्षेत्र की होने के कारण पुलिस के लिए एक चुनौती थी। पुलिस ने जगह जगह नाकाबंदी कर सूचनाओं के आधार पर दबिश दी। जिसमें आखिरकार सफलता मिली और रात लगभग तीन बजे मौलिक को सकुशल बरामद कर लिया गया। मौलिक की पतासाजी अभियान पर विभाग के आला अधिकारी लगातार नज़र रखे हुए थे। इस मामले के आरोपियों तक भी पुलिस पहुंच गई है। अपहरण का मकसद क्या था, इसका खुलासा आज बुधवार को पुलिस द्वारा किया जाएगा।

You cannot copy content of this page