दुर्ग (छत्तीसगढ़)। महात्मा गाँधी कहते थे कि, “स्वच्छता को अपने आचरण में अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाए ।” इसी का अनुसरण करते हुए एनएसएस बीआईटी दुर्ग ने “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग, काॅलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वच्छता मिशन को पूरा किया। महात्मा गाँधी के जन्मदिवस के अवसर पर एनएसएस बीआईटी दुर्ग के स्वयंसेवकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया। स्वच्छता अभियान की शुरुआत कॉलेज की साफ़ सफाई से हुई, स्वयंसेवकों ने पूरे कॉलेज को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया।
साफ-सफाई के बाद कॉलेज सुन्दर एवं स्वच्छ दिखने लगा और सकारात्मक ऊर्जा से भर उठा। कॉलेज के चारों ओर साफ-सफाई का माहौल बड़ा ही प्रेरणादायक रहा। एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता की आवश्यकता का महत्वपूर्ण संदेश देने का सफल प्रयास किया। स्वच्छता और सफाई अभियान का संदेश देने के लिए स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में रैली भी निकाली। जिसमें नारों और पोस्टरों के साथ संदेश दिया कि “देश तभी साफ होगा, जब स्वच्छता में सबका हाथ होगा।” एनएसएस स्वयंसेवकों ने रैली निकाल कर,”आओ फिर एक बदलाव करें, देश का कोना-कोना साफ करें!” का नारा लगाया और सभी को प्रेरित किया।
यह कार्यक्रम डॉ. अरुण अरोरा (संचालक बीआईटी, दुर्ग), डॉ. एम के गुप्ता (प्रचार्य बीआईटी, दुर्ग), एवं एनएसएस बीआईटी दुर्ग के कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी और अभिजीत लाल के निर्देशन में किया गया एवं स्वयं सेवको ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु कार्य किया। स्वच्छता अभियान में स्वयं सेवकों ने आगे बढ़कर हिस्सा लिया एवं सफाई कार्य किया। स्वच्छता अभियान में स्वयं सेवकों ने आगे बढ़कर हिस्सा लिया एवं सफाई कार्य किया।