पुरानी रंजिश को लेकर रविवार की रात युवकों के समूह ने युवकों पर कातिलाना हमला कर दिया। इस हमले तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पदमनाभपुर पुलिस चौकी ने कसारीडीह वार्ड के पार्षद प्रकाश गीते के भाई दीपक गीते सहित अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़) । मारपीट की यह घटना महाराजा चौक पर रात लगभग 10. 30 बजे घटित हुई। जानकारी के अनुसार पार्षद प्रकाश गीते के भाई दीपक गीते और अंकित परगनिहा, गौरव नेताम, शुभम मंडावी ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया। इस हमले में मोसिन खान,तहसीन खान एवम अहफज़ खान गंभीर रुप से घायल हो गए। तीनो भाई है। मारपीट की इस वारदात में रॉड, डंडा और चाकू का खुलकर उपयोग किया गया। घायलों में से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है वहीं एक के सिर पर एक गंभीर चोटें आई है। मामले में दोनों पक्षों की रपट के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। अब तक आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल नहीं हुई है। आरोप लग रहे हैं कि आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण होने के कारण पुलिस कार्रवाई करने में हिचकिचा रही है।