सीएम ट्रॉफी चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ईशान भटनागर ने सीएम बघेल से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज राजधानी रायपुर स्थित पुलिस ग्राउण्ड हेलीपैड में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ईशान भटनागर ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने भटनागर को सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चौलेंज बैडमिंटन प्रतियोगिता की पुरूष युगल श्रेणी में जीत पर बधाई दी। 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते 20 सितम्बर से मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल चौलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना में हुई थी। इस दौरान पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल एवं मिश्रित युगल श्रेणियों में मैच खेले गए। इसमें भारत समेत 12 देशों के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भटनागर राजधानी रायपुर के निवासी हैं और वर्तमान में वे पुल्लेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। भटनागर की बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स में वर्ल्ड रैंकिंग 30 और डबल्स में रैंकिंग 53 है।