राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। संभागायुक्त महादेव कावरे ने आज डोंगरगढ़ विकासखंड के मुरमुंदा क्षेत्र का भ्रमण कर गिरदावरी का निरीक्षण किया। संभागायुक्त कावरे ने खसरा नंबर 341/1 रकबा 0.405 का अवलोकन किया, जो चालू वर्ष के पड़त पाई गई। ऑनलाइन एवं खसरे में दर्ज सही पाया गया। संभागायुक्त ने खसरा नंबर 334 से 344 तक का भी अवलोकन किया। जिसमें फसल धान पाई गई।
अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने बताया कि डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत 89.54 प्रतिशत गिरदावरी की गई है। ऑनलाइन प्रविष्टि की जा चुकी है। गिरदावरी कार्य राज्य शासन द्वारा जारी समय-सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्य पटवारी प्रशिक्षण शाला श्रीमती प्रियंका देवांगन, राजस्व निरीक्षक पटवारी एवं कोटवार थे। कृषक कोमल चौधरी, दादूराम, तामेश्वर, माखन दास, सुंदर उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि हल्का पटवारी उपस्थित रहकर कार्य करता है। मौके पर हल्का पटवारी ने पंचनामा तैयार किया।