छत्तीसगढ़ की राजधानी में युवक का खौफनाक कत्ल, कातिल ने निकाली आंखें, नोचा चेहरे का मांस

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खौफनाक वारदात सामने आयी है। एक 27 साल के युवक की हत्या कर दी गई। कातिल ने युवक को जान से मारने के बाद मृतक के चेहरे से स्किन नोचकर आंखें निकाल ली। इसके बाद सुनसान जगह पर लाश को छोड़कर आरोपी भाग गया। रविवार को डीडी नगर इलाके की पुलिस को शव मिला है।

हाईवे पर मौजूद कार शोरूम के पिछले हिस्से की खुली जगह पर लाश पड़ी थी। इस जगह से गुजर रहे कुछ लोगों ने शव देखकर फौरन पुलिस को खबर दे दी थी। मरने वाले की पहचान 27 साल के चंदन यादव के रूप में हुई। चंदन ऑटो चलाने का काम करता था । वह सरोना के भैंसथान इलाके में अपने भाई मनीष यादव के साथ रहता था। चंदन के भाई मनीष ने पुलिस को बताया कि 24 सितंबर को सुबह चंदन ऑटो लेकर काम पर निकला था। रात तक वह घर नहीं लौटा, और उसके मोबाइल नंबर पर उससे संपर्क नहीं हुआ। परिवार को लगा कि वो लौट आएगा, लेकिन उसकी मौत की खबर आई। पुलिस मनीष को ही घटनास्थल पर लेकर पहुंची । चंदन को पहचान पाना मुमकिन नहीं था उसके हाथ पर बने ओम का टैटू देखकर मनीष ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह उसके भाई की लाश है।
मौके पर पुलिस ने कुछ दूरी पर एक ऑटो बरामद किया। जांच टीम में ऑटो में खून लगा देखा। अंदर कुछ डॉक्यूमेंट मिले। गाड़ी के नंबर की जांच करने पर चंदन यादव का नाम मिला। सरोना इलाके में खोजबीन के बाद इसके परिजन की जानकारी मिली। इसके बाद उसके घर वालों को सूचना दी गई।
अब तक हुई जांच में यह बात सामने आई है कि, किसी भारी चीज से पहले चंदन पर हमला हुआ। इसके बाद कातिल ने धारदार हथियार से उसके चेहरे की खाल उधेड़ दी। आंखें निकाल ली ताकि उसकी पहचान ना हो सके।