दुर्ग रेंज आईजी कार्यालय के आदेश पर 6 माह बाद भी अमल नहीं, पुलिस महकमे में उभर रहे असंतोष के स्वर

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुलिस दुर्ग रेंज के तत्कालीन आईजी ओपी पाल के लगभग 6 माह पूर्व जारी आदेश पर अब तक पूर्णतः अमल नहीं किया गया है। जिसको लेकर पुलिस महकमे में असंतोष के स्वर उभरने लगे हैं। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों पर स्वहित स्वार्थ के चलते इस आदेश पर अमल नहीं किए जाने के आरोप लगने लगे हैं।

दरअसल जिले में पदस्थ 118 हेडकांस्टेबल का 24 दिसंबर 2021 को अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) पद पर पदोन्नत किया गया था। जिसके पश्चात इन पदोन्नत एएसआई को पुलिस दुर्ग रेंज अंतर्गत विभिन्न जिलों में पदस्थापना प्रदान की गई थी। स्थानांतरण का यह आदेश तत्कालीन आईजी ओपी पाल के हस्ताक्षर से 24 फरवरी 2022 को जारी किया गया था। इस आदेश के बाद अधिकांश पदोन्नति प्राप्त एएसआई को स्थानांतरित जिलों में ज्वाइनिंग के लिए रिलिव कर दिया गया, लेकिन हेडकांस्टेबल से पदोन्नत होकर एएसआई बने 10 लोगों पर पुलिस अधिकारी अब तक मेहरबान बने हुए हैं।

इस आदेश में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय द्वारा किसी प्रकार का संशोधन नहीं किए जाने के बावजूद आदेश जारी होने के 6 माह बाद भी संबंधित जिलों के लिए रिलीव नहीं किया गया है। यह पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है। इनके अलावा राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड पुलिस मुख्यालय रायपुर से माह – अप्रैल 2022 मे निरीक्षक डोगेन्दर पाल पात्रे को जिला दुर्ग से जिला बीजापुर स्थान्तरण किया गया जिन्हें भी अब तक कार्यमुक्त नही किया गया है।
दुर्ग जिले से स्थानांतरित इन एएसआई को नहीं किया गया कार्यमुक्त
1- सउनि मनमोहन साहू जिला-दुर्ग से जिला-राजनादगाव, 2-कुवर सिंह यादव जिला-दुर्ग से जिला-कबीरधाम, 3-पोखन लाल जिला-दुर्ग से जिला-कबीरधाम, 4-योध्दा प्रसाद देशमुख जिला-दुर्ग से जिला-कबीरधाम, 5-लेखपाल साहू जिला दुर्ग से जिला-कबीरधाम, 6-भागवत प्रसाद जिला-दुर्ग से जिला-राजनांदगांव, 7-छुनकूराम नेताम जिला-दुर्ग से जिला-कबीरधाम, 8-पुरषोत्तम यादव जिला-दुर्ग से जिला-कबीरधाम, 9-शेख शरीफूउददीन जिला-दुर्ग से जिला- राजनांदगांव, 10-झुमुकलाल जिला-दुर्ग से जिला-बेमेतरा।