रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रह चुके विष्णुदेव साय ने गाली-गलौज की है। क्रेडा के अफसर को फोन पर फटकारा। साय ने अफसर का सिर कलम करके गाड़ देने तक की बातें कहीं। साय को गुस्सा इस वजह से आया क्योंकि जशपुर जिले के एक गांव में अटल चौक तोड़ दिया गया था। सोशल मीडिया पर साय का अफसर को गालियां देते हुए वीडियो वायरल हुआ है, कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने ये वीडियो पोस्ट कर साय को नारंग खटमल कह दिया।
मामला जशपुर के कुनकुरी विधानसभा के सराइटोला गांव का है। यहां गांव में हाई मास्ट लाइट लगाने का काम सरकारी एजेंसी क्रेडा कर रही है। गांव में जहां अटल चौक बना था उसके स्तंभ को तोड़कर लाइट का पोल लगा दिया गया। इसकी खबर मिली तो विष्णुदेव साय समर्थकों के साथ सराइटोला पहुंचे। वहां अटल चौक का स्तंभ मलबे गंदगी में टूटा-फूटा पड़ा था। ये देखकर भड़क गए और क्रेडा के एक अधिकारी को फोन कर के जमकर फटकारा।

फोन पर साय ने कहा- तोड़े कैसे वो सब बहाना नहीं अटल जी छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता हैं पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न हैं। आप लोगों को समझ नहीं आया मकान का पिलर समझ के तोड़ दिए, गाड़ देंगे तुमको सर कलम करके ये अटल जी का अपमान है क्यों शुरू करवाए काम। उल्टा टांग दूंगा, मजाक समझ लिए हो अटल चौक को। पता नहीं चलेगा उल्टा लटका दूंगा। जबरदस्ती सरपंच से प्रस्ताव लगवाए हो। बचने के लिए। FIR करेंगे तो निपट जाओगे, समझते क्या हो।
साय के भड़कने के बाद अब क्रेडा के अधिकारी अटल चौक को फिर से बनाने को राजी हुए हैं। साय ने बताया था कि चौक तोड़ने से पहले न तो पंचायत की अनुमति ली गई, न ही पंचायत से बात करके ये तय हुआ कि लाइट का पोल लगाना कहां है ये भी तय नहीं किया। जब चौक टूटने के बाद विवाद हुआ तो अफसरों ने रात में सरपंच ने प्रस्ताव धोखे से लिखवा लिया। ये तो पूरी तरह से गलत प्रक्रिया है। अटल चौक की मरम्मत की बात अफसर कह रहे हैं, नहीं हुआ तो मैं एफआईआर करवाउंगा।
