मुंबई। ‘वंदे भारत’ जिसे ‘मेक इन इंडिया’ के तहत आकार दिया गया है, पश्चिम रेलवे के साथ-साथ मध्य रेलवे को भी दिया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चार ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ जल्द ही मध्य रेलवे के बेड़े में प्रवेश करेगी। बताया गया है कि चेन्नई की एक रेलवे फैक्ट्री में ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ के डिब्बे बन रहे हैं. वहां करीब 400 वातानुकूलित ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ बनाई जाएगी। ये कोच जीपीएस आधारित ऑडियो विजुअल यात्री सूचना प्रणाली से लैस होंगे। प्रत्येक ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ में 16 वातानुकूलित डिब्बे होंगे।
एक ट्रेन की यात्री क्षमता 1 हजार 128 है। वर्तमान में ‘वंदे भारत’ नई दिल्ली-वाराणसी और नई दिल्ली-कटरा रूट पर चल रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस का परीक्षण पश्चिम रेलवे पर भी किया जाएगा। पश्चिम रेलवे ने इस ट्रेन को मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद रूट पर चलाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही मध्य रेलवे को भी चार वंदे भारत ट्रेनें मिलेंगी। ये ट्रेनें स्लीपर टाइप की नहीं होंगी। इन ट्रेनों में सिर्फ बैठने की व्यवस्था होगी।
मध्य रेलवे राज्य में जालना, नासिक, पुणे रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की सोच रहा है. लेकिन अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। भारत से बाहर बनने वाली इन ट्रेनों पर करीब 290 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। लेकिन देश में ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का निर्माण 110 से 115 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।