कानून के प्रति जागृति लाने की दिशा में वकील करें कार्य : भूपेश बघेल

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में वकीलों की बड़ी भागीदारी है। उनसे देश और समाज को बड़ी उम्मीदें हैं। संविधान के एक प्रमुख स्तंभ को वकील अपनी ऊर्जा से मजबूत बना रहे हैं। उन्होंने वकीलों से समाज में कानून के प्रति जागृति लाने की दिशा में कार्य करने का आव्हान किया।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेस बघेल ने बुधवार को यहां आयोजित जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जब भी वकीलों के बीच आता हूँ तो मेरे दिमाग में काले कोट पहने आजादी की लड़ाई लड़ रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का चित्र खींचता है। दिमाग में गांधी, नेहरू, पटेल, अम्बेडकर जैसे सेनानियों का एक सिलसिला सा बन जाता है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में वकीलों का बड़ा योगदान रहा। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर कही। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अक्सर मुझे डॉ. खूबचंद बघेल की कही हुई बात याद आती है। वे कहते थे कि कमजोर की ऊँगली पकड़ कर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सक्षम वर्ग की है। अभी भी विधि के विषय मे लोगों की पर्याप्त जागरूकता नहीं हो पाई है। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इस वर्ग की आशा को पूरा करना अहम दायित्व है और इससे सामाजिक विकास का रास्ता भी प्रशस्त होता है। उन्होंने पुरानी यादों का स्मरण करते हुए कहा कि पहले जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में जगह की समस्या नहीं थी और यहां बौद्धिक चर्चा होती थीं तो काफी अच्छा माहौल बनता था। समय के साथ जगह की कमी हुई है। इस दिक्कत को दूर करने के लिए एक कंपाउंड प्रोग्राम तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्ग शहर के मध्य पर्याप्त शासकीय भूमि उपलब्ध है। इसके विकास के लिए समन्वित योजना तैयार कराई जा रही है। इससे न केवल अधिकारियों-कर्मचारियों के आवास की समस्या हल होगी अपितु अधिवक्ता संघ जैसे संगठनों के लिए भी अपनी गतिविधियों के लिए भवन मिल पाएगा।
इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आप लोगों की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। लोगों को सस्ता, सुलभ और त्वरित न्याय मिल जाए तो उनकी काफी परेशानियां दूर हो जाती हैं। आप लोग इस दिशा में निरंतर अच्छा कार्य करते रहें, मैं इसकी शुभकामनाएं देता हूँ। गृहमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दुर्ग शहर के सौंदर्यीकरण के लिए एक सुंदर प्लान दिया है। हम इसे शीघ्र कार्यान्वित करेंगे। इससे शहर और निखर जाएगा तथा नागरिक सुविधाओं में भी अभूतपूर्व वृद्धि होगी। कार्यक्रम शहर विधायक अरूण वोरा ने भी संबोधित किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोविंद मिश्रा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर कमिश्नर दिलीप वासनीकर एवं कलेक्टर अंकित आनंद भी उपस्थित थे। अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुलाब सिंह ठाकुर और सचिव रविशंकर सिंह ने संघ की ओर से अतिथियों का आभार व्यक्त किया।