दुर्ग (छत्तीसगढ़)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर रिहर्सल का आयोजन आज सुबह किया गया। इस मौके पर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं एसपी डॉ अभिषेक पल्लव उपस्थित थे। कलेक्टर ने पूरे परिसर में तैयारियों की समीक्षा की एवं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम जागेश्वर कौशल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के अवसर पर दुर्ग जिले में आयोजित मुख्य समारोह में रविंद्र चौबे संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री,छत्तीसगढ शासन , पुलिस ग्राउण्ड में प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे फिर गार्ड ऑफ ऑनर की प्रक्रिया की जाएगी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन आम जनता के लिए किया जायेगा।