रायपुर (छत्तीसगढ़)। वसुंधरा सम्मान रविवार 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे से मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुविख्यात कवि, लेखक, संपादक लीलाधर मंडलोई को 22वां वसुंधरा सम्मान प्रदान करेंगे। वसुंधरा सम्मान महात्मा गांधी की परिकल्पना के विनम्र ग्राम सेवक कीर्ति शेष देवीप्रसाद चौबे की स्मृति में प्रदत्त किया जाता है। संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से लोकजागरण की मासिक पत्रिका कृति वसुंधरा एवं चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन का यह निरंतर 22वां आयोजन है।
वसुंधरा सम्मान के संयोजक विनोद मिश्र, आयोजन समिति अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, सचिव मुमताज ने बताया कि स्वर्गीय देवीप्रसाद चौबे की 46 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह को देश के सुप्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार विष्णु नागर ‘पत्रकारिता की परम्परा एवं वर्तमान परिदृश्य‘ विषय पर समारोह को संबोधित करेंगे। समारोह की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे।
समारोह में कला, साहित्य एवं संस्कृति की मासिक पत्रिका कृति बहुमत तथा लोकजागरण की मासिक पत्रिका कृति वसुंधरा के अगस्त अंक का लोकार्पण भी होगा। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से चुनिंदा लेखक, पत्रकार एवं सम्पादक समारोह में उपस्थित रहेंगे।