गए थे एक युवक को खोजने, शिवनाथ नदी ने उगल दी दो लाशें, दो थानों की पुलिस जुटी जांच में

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर की सीमा पर स्थित शिवनाथ नदी में दो अलग-अलग घाटों से दो युवकों का शव मिलने की खबर ने सनसनी फैला दी है। मृतकों में से एक युवक राजनांदगांव निवासी तथा दूसरे के ग्राम हसदा (हिर्री) निवासी के रूप में हुई है। शहर की कोतवाली और पुलगांव थाना पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली पुलिस को देर रात थानान्तर्गत शिवनाथ नदी के महमरा घाट के पास एक वाहन के लावारिस खड़े होने की जानकारी मिली। पड़ताल में किसी प्रकार की जानकारी हासिल नहीं होने पर संदेह के आधार पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश करवाई। जिसमें नदी के गहरे पानी से एक युवक के शव को बाहर निकाला गया। युवक की पहचान राजनांदगांव निवासी ऋषभ सिंघल (26 वर्ष) के रूप में हुई। ऋषभ के परिजनों से पूछताछ में जानकारी सामने आई कि लगभग 4 साल पहले उसका एक्सिडेंट हुआ था। जिसके बाद से शारीरिक परेशानी को लेकर वह परेशान था। संभवतः इसी परेशानी से हताश ऋषभ ने आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि युवक बुधवार की शाम लगभग 6 बजे नदी में कूदा था।
वहीं पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने शिवनाथ नदी के घाट से एक और शव बरामद किया है। युवक की शिनाख्त दुर्ग के ग्राम हसदा (हिर्री) निवासी प्रीतम साहू (26 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक प्रीतम दो दिन पहले घर से गाड़ी चलाने के नाम पर निकला था और वापस नहीं लौटा था। अब पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है कि युवक शिवनाथ नदी के घाट पर कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई।