रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं उल्टी-दस्त की शिकार, 39 हॉस्पिटल में दाखिल, एक छात्रा की मौत

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई के रस्तोगी कॉलेज में आवासीय छात्रावास में छात्राएं उल्टी दस्त का शिकार हो गई है। इन छात्राओं को उपचार के लिए भिलाई के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं एक छात्रा की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं एसपी डॉ अभिषेक पल्लव हाइटेक हॉस्पिटल पहुंचे। इससे पूर्व अस्पताल प्रबंधन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी जानकारी दी थी एवं उनकी टीम ने भी मौके पर पहुंच कर छात्राओं की तबीयत की स्थिति जानी थी।

कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं की जांच के निर्देश दिए थे। जांच में पाया गया कि वाटर कूलर और आरओ खराब स्थिति में थे जिसकी वजह से पानी खराब था और छात्राओं की तबीयत खराब हुई। जांच में पाया गया कि पानी खराब होने की वजह से छात्राओं की तबीयत खराब हुई। कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। एक छात्रा की मृत्यु भी हुई है। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।