रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश की राजधानी रायपुर में रविवार को रोड रेज की एक घटना में एक दिव्यांग व्यक्ति की 16 वर्षीय लड़की ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी सी पटेल ने बताया कि घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र के कंकलीपारा इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि सुनने और बोलने में असमर्थ साइकिल सवार दिव्यांग ने दोपहिया सवार नाबालिग द्वारा हॉर्न बजाए जाने पर प्रतिक्रिया नहीं दी थी, जिसके बाद नाबालिग ने दिव्यांग पर हमला कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की ने कथित तौर पर अपने साथ रखे चाकू से व्यक्ति की गर्दन पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि नाबालिग को मंदिर हसौद इलाके से हिरासत में लिया गया था और उसके पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया गया है। पटेल ने कहा कि आजाद चौक पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। नाबालिग लड़की को सोमवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

