सुदूर वनांचल के 03 हितग्राहियों की राशन की समस्या हुई दूर, कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल बना राशन कार्ड

मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम महामाई के 03 हितग्राहियों की राशन संबंधी समस्या अब दूर हो गई। कलेक्टर राहुल देव के निर्देश श्रीमती नीतू अगरिया, श्रीमती टीश्वरी मरकाम और श्रीमती जामुनवती यादव का तत्काल राशन कार्ड बनाया गया। जिला खाद्य अधिकारी देवेन्द्र बग्गा ने आज इन हितग्राहियों के परिजन को जिला कलेक्टोरेट में नवीन राशनकार्ड वितरण किया। राशनकार्ड लेने पहुंचे ग्राम बिसौनी के चतुरभान यादव ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत में कई बार आवेदन देने के बाद भी नवीन राशनकार्ड नहीं बन पाया था। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता था। उन्होंने बताया कि विगत दिनों ग्राम में जनसमस्या निवारण शिविर भी लगाया गया था, लेकिन मुनादी नहीं होने के कारण इसकी जानकारी मिल पाई थी। जिसके पश्चात उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा संचालित काॅल सेंटर में फोन कर राशन से संबंधित समस्या बताई और नवीन राशनकार्ड उपलब्ध कराने की मांग की, जिसके फलस्वरूप जिला प्रशासन की तत्परता से आज उन्हें नवीन राशनकार्ड प्राप्त हो गया है, इससे उनकी राशन की समस्या दूर हो गई। अब उन्हें प्रतिमाह नियमानुसार राशन प्राप्त होगा। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के नागरिकों के समस्याओं त्वरित निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न ग्रामों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्याओं के निवारण के लिए काॅल सेंटर भी संचालित किया जा रहा है। वहीं कलेक्टर राहुल देव द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के नागरिकों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनी जा रही है और उनकी समस्याओं का नियमानुसार निराकरण भी किया जा रहा है।