मुख्यमंत्री, गृह मंत्री के साथ जिलावासियों ने मनाया हरेली तिहार

दुर्ग जिले में ग्राम पाहंदा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ग्राम घुघुसीडीह में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मचांदुर में आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजी सिंह राठिया की उपस्थिति में हरेली तिहार मनाया गया

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में हरेली तिहाल धूमधाम से मनाया गया मुख्यमंत्री, गृहमंत्री की मौजूदगी में रापा गैती, कुदारी और गेड़ी के साथ जिलावासियों ने हरेली का जश्न मनाया। ग्राम पाहंदा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने, ग्राम घुघुसीडीह में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने और मचांदुर में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजी सिंह राठिया ने ग्रामीणों के बीच पहुंच कर उनके साथ हरेली का जश्न साझा किया। उत्सव के दौरान गौठानों का लोकार्पण भी हुआ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की चिन्हारियां धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही थीं। हमने इसे सहेजने का कार्य आरंभ किया है। आज हरेली का जिस तरह से आयोजन हुआ है और आप लोगों ने इतने उत्साह से इसमें हिस्सा लिया है उससे हममें बहुत उत्साह आया है और हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि को सहेजते हुए इसे विकास की ओर ले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 20 गांव के सरपंचों से चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि पूरा हिंदुस्तान आपकी ओर देख रहा है। यह ग्रामीण विकास की बड़ी पहल है। आप अपनी पूरी भागीदारी दीजिए, यह ग्रामीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्राम घुघुसीडीह में कहा कि नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के माध्यम से पशुधन की संभावनाओं का पूरा दोहन होगा। गौठानों के माध्यम से हम पशुधन की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं। जैविक खेती को बढ़ावा दे सकते हैं। जो परंपरागत रूप से ज्ञान हमारे पूर्वज लेकर चल रहे थे और जिसे हम विस्मृत करते जा रहे थे। नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के माध्यम से यह परंपरागत ज्ञान पुन: सहेजा जा रहा है। आप लोगों की इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भागीदारी से अच्छा लग रहा है। मचांदुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजी सिंह राठिया ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए कर्जमाफी और 2500 रुपए में धान खरीदी जैसे निर्णय लिये। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था बहुत बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति बचेगी तो हम भी बचेंगे। शासन ने हरेली के अवसर पर अवकाश की जो घोषणा की है, उससे बहुत उत्साह है।

भिलाई में भी खुर्सीपार और रिसाली में आज नगरीय निकाय स्तर पर आयोजन हुआ। भिलाई 3 में मंगल भवन में यह कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भी प्रदर्शन किया गया। यह व्यंजन स्वसहायता समूहों की बहनों ने तैयार किए थे। मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने यह व्यंजन खाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गुलगुला भजिया भी खाया और चीला भी। गेड़ी भी चढ़े, आप लोगों के साथ उत्साह से इस त्योहार को मनाकर बहुत अच्छा लग रहा है। इस मौके पर विधायक अरुण वोरा, विधायक देवेंद्र यादव उपस्थित थे। कार्यक्रमों में कमिश्नर दिलीप वासनीकर एवं कलेक्टर अंकित आनंद ने भी शिरकत दी।