गरीबों के आवास की सुध लेने मौके पर पहुंचे दुर्ग निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने दिए निर्देश

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए बनाए जा रहे आवास का मौका मुआयना किया। इस मौके पर पर उन्होंने सभी निर्माण कार्यों में गति लाने और इन्हें जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

इस दौरान नोडल अधिकारी शंकर दयाल शर्मा, सूडा के पदस्थ विशेषज्ञ प्रीतम शर्मा, आशुतोष ताम्रकार, इंजीनियर ललित साहू, मनीष देवांगन आयुक्त के साथ मौजूद रहे। निगमायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत फॉर्च्यून हाइट, पोटिया कला मां कर्मा, बोरसी गणपति विहार, बोरसी ट्रेचिंग ग्राउंड, पोटियाकला सरस्वती नगर में आवास निर्माण की स्थिति को देखा। उन्होंने फॉर्च्यून साइट के 3 ब्लॉक से 36 आवास, सरस्वती नगर के 2 ब्लॉक के 58 आवास के साथ गणपति विहार स्थित आवासों को पूर्ण किया जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा अधिकारी, पीएमसी फील्ड के इंजीनियर लगातार फील्ड में रहकर निर्माणधीन आवासों का निगरानी करते रहें गुणवक्ता पूर्ण कार्य कराए।