दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पैगंबर पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने के चलते भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा का विवाद लगातार बढता जा रहा है। नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ एक वर्ग विशेष आक्रोशित नजर आ रहा है। इस विवादित टिप्पणी के समर्थन और विरोध की आग अब छत्तीसगढ़ के दुर्ग तक पहुंच गई। यहां नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले युवक को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में पुलिस ने रायपुर से एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर जान से मारने की धमकी देने यह मामला कुम्हारी थाना में सामने आया है। कैलाश नगर (कुम्हारी) निवासी राजा जगत ने 12 जून को अपने इंस्ट्राग्राम आईडी से एक पोस्ट कर भाजपा से निलंबित नेता नुपुर शर्मा का समर्थन किया था। जिसके रिप्लाई में उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसकी शिकायत राजा ने पुलिस में की थी। पुलिस ने पडताल के आधार पर आरोपियों को रायपुर के गोल बाजार से ढूंढ निकाला। पुलिस की गिरफ्त में आए कासिफ उर्फ कुणाल सैंड्रे (22 वर्ष) तथा रितिका भारती (20 वर्ष) के खिलाफ दफा 507 के तहत कार्रवाई की गई है ।
