गोधन न्याय योजना से प्रदेश में खुले समृद्धि के नए रास्ते, लोगों के चेहरों पर बिखरी खुशी : मुख्यमंत्री बघेल

रायपुर (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री ने कांकेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि का अंतरण किया है। सीएम ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम के 15 करोड़ 37 लाख रुपए की राशि का अंतरण किया जा रहा है। इसमें 3 करोड़ 36 लाख रुपए गोबर खरीदी का। 12 करोड़ 01 लाख रुपए गोठान समितियों और स्व सहायता समूहों के लाभांश की राशि शामिल है।

सीएम ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत संबंधित को राशि का वितरण समय से किया गया। कोरोना काल में भी हमने ये सिलसिला टूटने नहीं दिया। इस समय मैं पूरे प्रदेश का लगातार दौरा कर रहा हूं, हम शासन का कामकाज भी सुचारू रूप से कर रहे हैं और हितग्राहियों को भुगतान भी समय पर हो रहा है। इसके अलावा सीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने अधिकारियों से जल संसाधन विभाग एवं नरवा कार्यक्रम के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए हैं।
सीएम ने रियासतकालीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की
वहीं सीएम ने अंतागढ़ विधानसभा के लोगों को 109 करोड़ रुपए के 88 विकासकार्यों की सौगात दी है। इसके बाद सीएम ग्राम बादल के लिए रवाना हो गए थे। यहां उन्होंने जन चौपाल लगाई और लोगों की समस्या सुनी। सीएम ने यहां ऐतिहासिक रियासतकालीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना भी की। लोगों की समस्या सुनने के बाद सीएम ने कुछ घोषणा भी की है।
जिनमें डूमरपानी गांव में 33 KV बिजली सब स्टेशन खोलने की घोषणा, सारण्डा साल्हेभाट सरोना मार्ग में स्थित कंकनाल पुलिया सेतु निर्माण, सुरही नदी में नया पुल निर्माण, बादल गांव में लैंपस खाद गोदाम और ऑफिस भवन की घोषणा शामिल हैं। वहीं बादल मुख्य सड़क से पंचायत भवन 01 किमी सीसी रोड निर्माण, सरोना में पुलिस थाना खोलने, अमोड़ा में जिला सहकारी बैंक की शाखा, डूमरपानी और साईमुंडा गांव को दुधावा समूह योजना में शामिल करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है।