छालीबुड अभिनेत्री की कार को डीजल टैंकर ने मारी टक्कर, कार-टैंकर पलटे, टैंकर में लगी आग

भिलाई (छत्तीसगढ़)। रायपुर-भिलाई मार्ग पर आज शाम गंभीर हादसा हो गया। हादसा कार और डीजल टैंकर में हुई भिडंत के कारण हुआ। इस भिडंत भी किसी प्रकार की जनहानि होने की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन टैंकर में आग लग गई। आग पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर काबू पाया।

दुर्घटना शाम लगभग साढ़े पांच बजे घटित हुई। जानकारी के अनुसार छालीबुड अभिनेत्री उर्वशी साहू आल्टो कार पर सवार होकर रायपुर से घर लौट रही थी। इसी दौरान डीजल टैंकर ने पीछे से ठोकर मार दिया। कार खेत में पलट गई। उर्वशी बाल-बाल बच गई, लेकिन उनके साथ कैमरामैन लक्ष्मण यादव घायल हो गए है। वहीं डीजल टैंकर में आग लग गई। दुर्ग अग्निशमन एवं आपातकालिन दल पहुंचा और आग को बुझाया।
भिलाई तीन टीआई मनीश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम 5.30 बजे की घटना है। ग्राम औंधी के पास अभिनेत्री उर्वशी के कार को टैंकर चालक ने पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे कार पलटकर खेत में चली गई। टैंकर भी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। उसमें आग लग गई। टैंकर में चार और कार में दो लोग फसें थे। किसी तरह से सभी को बाहर निकाला गया और टैंकर की आग पर काबू पाया गया। आग को बुझाने में घनश्याम यादव, धनऊ राम संतोष साहू और टिकेन्द्र साहू की भूमिका रही।