एनएमएमएस परीक्षा में दुर्ग जिले के 542 विद्यार्थियों ने लगाई लंबी छलांग, पिछले वर्ष का तोड़ा रिकार्ड

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस परीक्षा) में इस बार दुर्ग के छात्रों ने एक लंबी छलांग मारी है और गत वर्ष की तुलना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जिले के 542 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 321 अधिक है।

चयनित विद्यार्थियों में विकासखण्ड धमधा से 219, विकासखण्ड दुर्ग से 207 एवं विकासखण्ड पाटन से 116 विद्यार्थी सम्मिलित है। जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से कुल 65 विद्यार्थी चयनित हुये है। राज्य में दुर्ग जिले से दीपक कुमार साहू, कुणाल कुमार चन्द्राकर, लोरीमा साहू ने क्रमशः मेरिट सूची के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में अपना वर्चस्व स्थापित किया है।