रायपुर (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर विधानसभा के गितपहर में 5.19 करोड़ की लागत से 83 देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री आज चारामा तहसील के अंतर्गत ग्राम गितपहर पहुँचे। यहां ग्रामीणों द्वारा पारम्परिक पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया, इसके बाद मुख्यमंत्री ने शीतला माता की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने माता अंगारमोती माता की आराधना के साथ ही डोकरा देव, एवं पहारिया डोकरा देव की अच्छी वर्षा की कामना कर पूजा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में नीम के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया एवं उपाध्यक्ष विधानसभा एवं विधायक भानुप्रतापपुर मनोज सिंह मंडावी भी साथ थे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अनेक घोषणाएं भी की। जिनमें गितपहर में मिनी स्टेडियम के निर्माण की, चारामा में आदिवासी समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण, बासनवाही एवं बारगरी में उप स्वास्थ्य केंद्र, भानुप्रतापपुर विधानसभा के सभी देवगुड़ी और घोटुल के प्रस्ताव स्वीकृति की घोषणा शामिल है। वहीं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने की घोषणा भी उन्होंने ने की, स्थान जल्द ही कलेक्टर तय करेंगे।