मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही, नशीली दवाओं के साथ दो युवक पकड़ाए, कफ सिरप की 75 शीशियां बरामद

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नशे के कारोबार के खिलाफ दुर्ग पुलिस के जारी अभियान के तहत मोहन नगर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से नशे में उपयोग आने वाले कफ सिरप को बरामद किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक्टिवा व प्लेजर बाइक को भी जब्त किया गया है। आरोपी युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

मोहन नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि आदित्य नगर रोड पर दो युवक नशे में उपयोग आने वाली प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलने पर मोहन नगर टीआई कृष्णकांत बाजपेई के नेतृत्व में टीम ने मौके पर घेराबंदी कर युवको को कब्जे में लिया। तलाशी लिए जाने पर आशा नगर निवासी अंकित यादव (23 वर्ष) व आकाश नगर निवासी केवल देवांगन (22 वर्ष) के दोपहिया वाहनों की डिक्की से 75 नग कफ सीरप की शीशियां बरामद की गई । साथ ही सिरप बेचने से हासिल रकम 1950 रुपए नगदी की जब्ती की गई। इस कार्रवाई में ड्रग इंस्पेक्टर आस्था वर्मा, एएसआई किरेन्द्र सिंह, भीखम साहू की विशेष भूमिका रही।