रायपुर (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री ने बीजापुर के विकास के लिए किए आज अनेक घोषणा की है। पत्रकारों से चर्चा उन्होंने कहा कि बीजापुर में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की पहल की जाएगी। वहीं मद्देड़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा उन्होंने की। इसके साथ ही कईका में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र बीजापुर कन्या माध्यमिक शाला और माध्यमिक शाला उन्नार का हाई स्कूल में उन्नयन, हाई स्कूल चेरपल्ली को हायर सेकेंडरी, भोपालपटनम और नेमेड में मिनी स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि आईटीआई बीजापुर से तुमनार तक 4 किमी सड़क का उन्नयन जल्द किया जाएगा।
पत्रकारों से चर्चा से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के वरिष्ठ पत्रकार शंकर तिवारी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री बघेल और मीडिया प्रतिनिधियों ने आज बीजापुर में प्रेसवार्ता के पहले दो मिनट का मौन धारण कर तिवारी को श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर में आज ज्ञानगुड़ी एडुकेशन सिटी में स्पोर्ट्स स्टेडिय, साइंस स्कूल, समर्थ पुनर्वास केंद्र, जिला ग्रंथालय एवं बालिका छात्रावास छू लो आसमान कोचिंग सेंटर का लोकार्पण किया।
सी-मार्ट का किया लोकार्पण कर खरीदा बांस का सोफा
बीजापुर में ही सुपर मार्केट की तर्ज पर सी-मार्ट प्रारंभ किया गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने सी-मार्ट का लोकार्पण किया और मुख्यमंत्री स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित बाँस के सोफा सेट खरीद बोहनी करायी। यहा 47लाख 96 हजार रुपये की लागत से सी-मार्ट का निर्माण किया गया है। सी-मार्ट के खुलने स्थानीय रोजगार के अवसर* बढेंगे। साथ ही महिला स्व सहायता समूहों , शिल्पियों , बुनकरों , दस्तकारों, कुम्भकरों अथवा अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय किए जाने के लिए एक मंच उपलब्ध रहेगा।