मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेमनगर विधानसभा को दी कई सौगातें, नवापाराकला में चौपाल लगाकर की ग्रामीणों से चर्चा

रायपुर (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट-मुलाकात अभियान के पांचवें दिन प्रेमनगर विधानसभा के ग्राम नवापाराकला पहुंचे। उन्होंने नवापाराकला स्थित कबीर चौरा में समाज के लोगों के साथ पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवँ खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, जनप्रतिनिधिगण एवं समाज के लोग भी उपस्थित थे।

दौरा कार्यक्रम के दौरान नवापाराकला में मुख्यमंत्री कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने उमेश्वरपुर में उप तहसील बनाए जाने की घोषणा की। प्रेमनगर के उमेश्वरपुर में लो वोल्टेज समस्या दूर करने के लिए बिजली सब स्टेशन की स्वीकृति प्रदान की। प्रेमनगर उ.मा. स्कूल के लिए  नवीन भवन, नवापारा गेजी मार्ग में गेज नदी पर नए पुल के निर्माण, चौरीपहाड़ में देवपूजा की सुविधा का विस्तार तथा पेयजल समस्या से ग्रसित गांवों में सौरऊर्जा पेयजल सुविधा स्थापित करने की घोषणा की। यहां मुख्यमंत्री ने चौपाल लगाकर जन सामान्य से चर्चा भी की।

वहीं भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रेमनगर विकासखंड में अनेक विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री प्रेमनगर में 2.5 करोड़ की लागत से नवीन सामुदायिक भवन  का शिलान्यास किया। इसके साथ ही 1.5 करोड़ की लागत के प्री मेट्रिक बालक छात्रावास कोटेया का शिलान्यास और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंहगई में स्टाफ क्वार्टर 27.2 लाख की लागत का लोकार्पण किया।

You cannot copy content of this page