रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता देखने को मिली। मुख्यमंत्री ने बलरामपुर जिले के आरागाही में लगाई गई चौपाल में पहुंची नेत्रहीन बच्चियों के हर संभव बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा देश के जिस अस्पताल में इलाज होगा वहां दोनों बच्चों को भेजेंगे।
बता दें कि कल गुरुवार को बलरामपुर जिले के आरागाही में मुख्यमंत्री ने चौपाल लगाई थी। जिसमें गरीब परिवार की अनित देवी अपनी दो बच्चों के साथ पहुंची थी। अनित देवी बच्चों की नेत्रहीनता का हवाला देते हुए उनके इलाज के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। जिस पर मुख्यमंत्री बघेल ने तत्काल अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
डॉक्टरों के अनुसार किसी बड़े अस्पताल में ही इलाज संभव है। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा जिस भी अस्पताल में इलाज संभंव होगा बच्चों को भेजा जाएगा। बच्चों की आँखों की रोशनी आ जाये इसके लिए हरसंभव कोशिश करेंगे इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।