अविवाहित युवतियों के लिए प्लेसमेंट कैंप : 100 से अधिक पदों पर होगी मोबाइल आपरेटरों की भर्ती

रायपुर (छत्तीसगढ़)। जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार प्लेसमेंट कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 30 मार्च को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज भवन खुटडोबरा रोड डोंगरीपारा कोण्डागांव में भारत एफआईएच लिमिटेड हैदराबाद द्वारा मोबाईल ऑपरेटर के 100 से अधिक पदों पर भर्ती की जायेगी। जो केवल 18 से 30 वर्षीय अविवाहित महिलाओं के लिए आरक्षित है।

इस कैम्प के माध्यम से चयनित महिलाओं की पदस्थापना श्रीपेरूम्बदूर (तमिलनाडू राज्य) एवं श्री सिटी, टाडा (आंध्रप्रदेश राज्य) में की जावेगी। इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं/12वीं/स्नातक/आई.टी.आई./पॉलिटेक्निक (किसी भी ब्रांच/व्यवसाय) में होना चाहिए।  तमिलनाडू राज्य के लिए 13107 रूपये एवं आंध्रप्रदेश राज्य के लिए 12328 रूपये प्रतिमाह मानदेय होगा। इसके अतिरिक्त पीएफ एवं ईएसआईसी सुविधा, 02-03 समय भोजन एवं यातायात की सुविधा दी जावेगी। सभी महिलाओं के रहने के लिए सुरक्षित छात्रावास की व्यवस्था रहेगी। इन सभी सुविधाओं के लिए वेतन से लगभग 2300 रूपये प्रतिमाह कटौती की जावेगी। इस प्रकार नेट वेतन 10,000 से 11,000 तक रहेगा। विस्तृत जानकारी के लिए रजनीश जायसवाल, मुख्य लेखा प्रबंधक, भारत एफ.आई.एफ. लिमिटेड, हैदराबाद दूरभाष नंबरों 7017686498, 8958842551 पर संपर्क किया जा सकता है। इच्छुक ऐसी अविवाहित महिला आवेदक जो उक्त अर्हता रखती हैं तथा इस कंपनी में अपनी सेवा प्रदान करना चाहती है। वे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अथवा पेनकार्ड (आईडी के लिए) एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ 30प्रातः 11.00 बजे से 02.00 बजे तक उपस्थित होकर, साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकती हैं।