प्लेसमेंट कैंप का होगा 29 मार्च को आयोजन, रिलेशनशिप मैनेजर के 36 पदों पर की जाएगी भर्ती

दुर्ग, (छत्तीसगढ़)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 29 मार्च मंलवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में निजी नियोजक एनआईआईटी लिमिटेड में आईसीआईसीआई बैंक में रिलेशनशिप मैंनेजर के 36 पदों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत के साथ स्नातक और आयु सीमा 20 से 25 वर्ष तक है। रिलेशनशिप मैंनेजर में चयनित होने पर 2.4 से 2.6 लाख रुपये वार्षिक वेतन दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की सत्यापित छायाप्रति के साथ मालवीय नगर दुर्ग स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में सुबह 11ः 00 बजे से उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से संपर्क कर सकते है।