दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बोरी थाना अंतर्गत किसान दीपक देवांगन द्वारा लगभग एक साल पहले की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस द्वारा एक गिरफ्तारी हरियाणा प्रदेश से की गई। मामले के दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। आरोपियों ने किसान का विडियो काल के माध्यम से अश्लील वीडियो बना लिया था और इसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल कर रहे थे। जिससे परेशान किसान ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के आधा दर्जन बैंक खातों को भी सील किया है।
बता दें कि थाना बोरी के किसान दीपक देवांगन ने पिछले साल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। पड़ताल में खुलासा हुआ था कि मृतक आत्महत्या से पूर्व परेशान था। जिसके बाद मृतक के फोन की तकनीकी जाँच करने से किसी अंजान लड़की द्वारा विडियो वायरल करने के नाम पर पैसे की माँग कर ब्लैकमेल करने से परेशान हो कर आत्महत्या किये जाने की जानकारी सामने आई। जिस पर दफा 306 , 384 , 34 तथा 67 , 67 ( क ) आई टी एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बीएन मीणा ने मामले की गहन विवेचना करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। जिस पर एएसपी रूरल अनंत साहू डीएसपी हेडक्वार्टर अभिषेक झा से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर विवेचना के सभी पहलूओं को ध्यान में रखते हुये कार्यवाही कर ऐसे गैंग जो अपने तरीका वारदात से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे है को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मामले की तकनीकी विश्लेषण करने के लिए सायबर सेल युनिट को जिम्मेदारी दी गई। सायबर सेल युनिट द्वारा आरोपियों द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर , खाता का विश्लेषण किया गया मामले में देश में सेक्सटॉर्शन गैंग के नाम से चर्चित मेवात हरियाणा के आरोपियों को पाईन्ट आउट किया तथा वरिष्ठ अधिकारियों से अपराधियों के संबंध में अवगत कराया गया ।
जानकारी पर बोरी टीआई संतोष मिश्रा के नेतृत्व में टीम को मेवात हरियाणा , राजस्थान के लिये रवाना किया गया। टीम द्वारा ग्राम पुनहाना , लोहिंगाखुर्द , तिगांव , चांडाका , फिरोजपुर झिरका गोकलपुर में लगातार केम्प कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये प्रयास कर रही थी । इसी दौरान मामले के मुख्य आरोपी वकील अहमद को ग्राम लोहिंगाखुर्द में लोकेट किया गया लेकिन ग्राम लोहिंगाखुर्द में दो पक्षों के बीच में खूनी संघर्ष चल रहा था। टीम लगातार गांव के बाहर खेतीहर किसान बनकर 03 दिनों तक एम्बुस लगाकर आरोपी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान आरोपी अपने निजी वाहन से ग्राम से बाहर घूमने निकला जो टीम द्वारा लगभग 30 कि.मी. तक पीछा कर रास्ते में घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया की वह लगभग 02 वर्षों से फेसबुक पर लड़कियों के नाम से फर्जी आई.डी. बनाकर लोगों को फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता हूँ। उनसे जुड़कर फेसबुक मैसेंन्जर के माध्यम से वीडियो कॉल करने के लिये प्रेरित किया जाता है और वीडियो कॉल लगाकर नग्न युवतियों के वीडियो को चलाकर पीड़ित को उकसाकर अश्लील विडियो स्क्रीन रिकार्ड कर लेते हैं। उस वीडियो को व्हाट्सअप एवं फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम खातों में ट्रांसफर करवाता हूँ । ब्लेकमेलिंग के इस खेल में जहीर अब्बास, अजरूद्दीन द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता है। इस प्रकार की वारदातों को अन्य प्रदेशों में भी अंजाम दिए जाने की जानकारी उसने दी।
इस रैकेट का खुलासा करने में थाना बोरी से इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा , हेड कांस्टेबल रामकृष्ण तिवारी ,कांस्टेबल शहबाज खान, पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चंद्रा, जगजीत सिंह एवं सायबर सेल से इंस्पेक्टर गौरव तिवारी, एएसआई शमित मिश्रा , चंद्रशेखर बंजीर, कांस्टेबल विक्रांत यदु, विजय शुक्ला, जावेद खान की सक्रिय भूमिका रही।
इन गतिविधियों से रहें सतर्क
एसएसपी बीएन मीणा ने कहा कि सेक्सटॉर्शन का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है । अपील है कि लोग शर्म संकोच न करें। सीधे पुलिस से संपर्क कर शिकायत करें । किसी अनजान से विडियो कॉल के जरिए जुड़ना रिस्क हो सकता है । क्योंकि वीडियो के साथ आपका डेटा भी ट्रांसफर होता है सेक्सटॉर्शन में आपकी सेक्सुअल एक्टिविटी का विडियो रिकॉर्ड करते हैं। उसे ऐप के जरिए एडिट करके ब्लैकमेलिंग के लिए तैयार कर लेते हैं । उन्होंने बताया कि फेसबुक पर किसी भी अंजान लड़की का फ्रेन्ड रिक्वेस्ट स्वीकार न करे। फेसबुक या सोशल मीडिया एप में अजॉन लोगो से दोस्ती न करें। यदि आप हनी ट्रैप जैसे अपराध के शिकार हो जाने पर सायबर सेल में तुरंत संपर्क करे। किसी अंजान व्यक्ति से विडियो कॉल पर बात ना करें।
