नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल की आसनसोल विधानसभा सीट से दावेदारी पेश करेंगे। वह तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी होगें। यह घोषणा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है। वहीं पश्चिम बंगाल की अन्य विधानसभा सीट बालीगंज से हाल ही भाजपा से तृणमूल कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को उम्मीदवार बनाया गया है।
बता दें कि कल केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा देश के चार राज्यों की रिक्त पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी। इन विधानसभाओं से विधायक चुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं 16 अप्रैल को मतगणना की जाएगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल की आसनसोल और बालीगंज विधानसभा, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा, बिहार की बोहचन विधानसभा, महाराष्ट्र की कोल्हापुर (उत्तर) की विधानसभा सीट रिक्त है, जिनके लिए उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है। देखिए पूरा चुनाव कार्यक्रम…

