दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को जन को समर्पित किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दुर्ग शहर जिला कांग्रेस के महामंत्री अज़हर जमील ने कहा कि सरकार का यह बजट क्योटो और पेरिस बनाने की झूठी परिकल्पना नही है! यह बजट राज्य की मेहनतकश जनता, किसान, मजदूर वर्ग की आकांक्षाओं का आईना है।
जारी वक्तव्य में उन्होंने कहा कि यह बजट देश मे प्रसिद्ध उस छत्तीसगढ़ मॉडल को भी प्रस्तुत करता है जिसमे ये साफ है की राज्य के अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचे जो जंगलों में,गाँव मे,कस्बों में,शहरों में रहते है और राज्य की खुशहाली में अपना योगदान देते हैं।
इस बजट में झूठे दावे नही हैं इरादे और प्रतिबद्धता है इसमें रिटायर्ड कर्मियों के लिए बंद पेंशन बहाली है,व्यापम,राज्य लोकसेवा की प्रतिभागियों के लिए शुल्क फ्री की गई है,किसानों के पंप के लिए फ्री बिजली है,किसानों के उत्पाद और पोषण के लिए चिराग परियोजना है जिससे उनकी आर्थिक दशा सुधरेगी,छात्रों के लिए नए और सुविधायुक्त विद्यालय हैं, हजारों नए रोजगार का सृजन है,प्रतिभावान हाथों के लिए कौशल विकास है, महिलाओं की समिति के लिए गौठान में महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क है जिससे उनके उन्नति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा,जन सुरक्षा के लिए नए थाना भवन है नए पद हैं।इन सबके बीच भी जनता के लिए कोई नया “कर” नही हैं सिर्फ राहत है। यह बजट उस “घोषणा पत्र” का प्रतिबिंब भी है जिस पर भरोसा करते हुए राज्य की जनता ने अपनी सरकार को चुना था।
