
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दुर्ग पुलिस द्वारा अल सुबह 6:00 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 6 भिलाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें जिला दुर्ग से सैकड़ों महिलाओं ने शिरकत दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसपी बद्री नारायण मीणा रहे। वहीं एएसपी आईयूसीएडब्ल्यू मीता पवार, एएसपी सिटी संजय कुमार ध्रुव. , एएसपी रूरल अनंत कुमार विशेष रूप से शामिल हुए। इस मौके पर महिला सशक्तिकरण का संदेश देने पिंक मार्च निकाला गया तथा अपराध की रोकथाम में भूमिका निभाने वाली नारी शक्ति का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर एसएसपी बीएन मीणा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के संबंध में यह दिवस केवल 1 दिन के रूप में नहीं होना चाहिए बल्कि हर दिन महिलाओं का सम्मान कर सुरक्षित माहौल बनाया जाना चाहिए। एएसपी सिटी संजय कुमार ध्रुव ने महिला हितों की बात का समर्थन करते हुये उनके साथ समानता का व्यवहार करने की आवश्यकता को संबल प्रदान करने पर ज़ोर दिया। एएसपी रूरल अनंत कुमार ने लड़कियों के शिक्षित करने और उनके सर्वांगीण विकास को बल देने की बात कही। एएसपी आईयूसीएडब्ल्यू मीता पवार ने कहा कि जिस प्रकार हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है उसी प्रकार हर एक कामयाब औरत के साथ एक आदमी ही होता है, महिला पुरुष की प्रतिद्वंदी नहीं बल्कि पूरक है।
कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। साथ ही अपराधियों को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिनमें ज्योति साहू एवं ममता साहू-मन्नापुरम गोल्ड की स्टाफ, जिन्होंने दो हथियारबंद आरोपियों से अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बैंक लूटने से बचाया। नेहा चक्रवती- केनरा बैंक सेक्टर 6 के द्वारा एक महिला के ठगों के झांसे में आकर उनके खाते से 10 लाख रुपए कर रही थी जिसकी जानकारी साइबर सेल भिलाई को देकर महिला को साइबर ठगी से बचाया। नीलू चंद्राकर मोहन नगर द्वारा क्षेत्र में चौकीदार की हत्या के मामले में महत्वपूर्ण योगदान देकर आरोपियों को गिरफ्तार कराया गया। प्रेम शिला साहू के द्वारा वैशाली नगर क्षेत्र के यूको बैंक में चोरी करने घुसे आरोपियों को गिरफ्तार करवाकर बड़ी घटना होने से बचाया गया। इसी क्रम में महिला अधिकारी कर्मचारियों का भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। जिसमें एसआई कमला यादव थाना वैशाली नगर को महिला संबंधी अपराधों पर तत्परता से कार्यवाही का निराकरण करने, महिला आरक्षक ग्लोरिया तिर्की यातायात को सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने, महिला आरक्षक सानू सिंह एवं हेमलता को रक्षित केंद्र के कार्यों को लग्न एवं मेहनत से समय पर पूर्ण करने तथा महिला रक्षा टीम की एएसआई संगीता मिश्रा एवं उनकी टीम को स्कूल कॉलेजों मोहल्लों में बालिकाओं की सुरक्षा हेतु लगातार कार्यशाला आयोजित करने व अपराधों से जागरूक करने एवं महत्वपूर्ण अपराधों की विवेचना में सहयोग करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।
