दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पत्नी के चरित्र को लेकर जारी पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के चलते पति ने अपने पत्नी की जान ले ली। पति-पत्नी में यह विवाद लंबे समय से चल रहा था। बताया जाता है कि जिसको लेकर पुलिस में शिकायत भी की गई थी, लेकिन पूलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से यह दर्दनाक घटना हो गई। फिलहाल पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
घटना पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोलिहापुरी की है। यहां के निवासी साहू दंपति में लंबे समय से विवाद चल रहा था। दरअसल आरोपी पति पोषण साहू अपनी पत्नी संध्या साहू के चरित्र पर संदेह करता था। जिसको लेकर आए दिन उनमें झगड़ा होता रहता था। जिसकी शिकायत पुलगांव थाना में भी की गई थी, लेकिन पुलगांव पुलिस ने ठोस कार्रवाई करने की बजाए शिकायतकर्ता को फर्माइश नालिश (पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य) थमा कर न्यायालय की शरण में जाने की सलाह देकर अपना पल्ला झाड़ लिया था। इसी विवाद ने आज हिंसक रूप ले लिया। सोमवार की दोपहर एक बार फिर विवाद हुआ और पोषण ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे संध्या की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति पोषण ने आत्महत्या करने की नियत से खुद पर चाकू से वार कर लिया। घायल पोषण को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
