अपराधों पर लगाम लगाने कवायद : छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में जल्द ही अस्तित्व में आएगी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिलो में जल्द ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट अस्तित्व में आएगा। इस संबंध सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। यूनिट में जिले में मौजूद पुलिस टीम में से ही चुनिंदा अफसरों को शामिल कर टीम तैयार की जाएगी। टीम क्राइम और साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की तहकीकात करेगी।

बता दें छत्तीसगढ़ में वर्तमान में साइबर सेल पहले से मौजूद है, यह सेल पुलिस की सामान्य अपराधों की पड़ताल में टेक्निकल सहयोग प्रदान करती है। एंटी क्राइम साइबर टीम बन जाने से सेल का काम और भी व्यापक हो जाएगा। गृह विभाग के अपर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। हाल ही में नशे के धंधे पर नकेल कसने के लिए रायपुर, दुर्ग जिलों में नारकोटिक्स सेल भी शुरू की गई है, जिसने बड़ी तादाद में गांजे और ब्राउन शुगर बरामद करने में सफलता हासिल की है ह
तीन साल पहले कांग्रेस शासन के शुरुआती दिनों में प्रदेश के 24 जिलों में क्राइम ब्रांच और स्पेशल इंटेलिजेंस सेल (एसआईयू) को भंग कर दिया गया था। स्वतंत्र ईकाई रूप में काम करने वाली इन दोनों शाखाओं को भंग करने का आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया था। तब चर्चा रही थी कि क्राइम ब्रांच के अधिकांश अफसर वसूली, रंगदारी का काम करने में लगे थे। इससे पुलिस की साख लगातार गिर रही थी, जिससे बचने के लिए यह निर्णय लिया गया था।