दिव्यांग के आवेदन पर कलेक्टर ने तत्काल की सहायता, उपलब्ध कराई बैटरी चलित ट्रायसायकल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कलेक्टोरेट में दिव्यांग दिलीप कुमार सूर्यवंशी और उनकी पत्नी मोहनी सूर्यवंशी ने आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे से बैटरी चलित ट्रायसायकल और पत्नी के लिए स्कूटी योजना के लाभ के लिए आवेदन किया गया। आवेदन के पश्चात कलेक्टर ने तुरंत ही बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान किया। साथ ही उसकी पत्नी के लिए स्कूटी योजना हेतु आवेदन देने निर्देशित किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक दोनर प्रसाद ठाकुर भी उपस्थित थे। दोनों को शासन के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भी लाभ मिल रहा है। वे दोनों अपना जीवनयापन छोटे से व्यवसाय कर गुजरा करते है। इस मौके पर कलेक्टर ने उपसंचालक को निर्देशित किया कि सामाजिक सुरक्षाओं का लाभ अधिकाधिक हितग्राहियों को पहुंचे यह सुनिश्चित करें।