क्वांटीफाईबल डाटा आयोग 23 फरवरी से 25 फरवरी तक पांच नगर निगम क्षेत्रों में करेगा सर्वे कार्य की समीक्षा

रायपुर (छत्तीसगढ़)। क्वांटीफाईबल डाटा आयोग प्रदेश के पांच नगर निगम क्षेत्रों में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के सर्वे कार्य की समीक्षा करेगा। आयोग के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को पूर्वान्ह 11.30 बजे नगर निगम चरौदा क्षेत्र में तथा अपरान्ह 3.30 बजे नगर निगम रिसाली क्षेत्र में सर्वे कार्य की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई है। इसी प्रकार 24 फरवरी को पूर्वान्ह 11.30 बजे नगर निगम भिलाई क्षेत्र तथा अपरान्ह 3.30 बजे नगर निगम दुर्ग क्षेत्र में एवं 25 फरवरी को पूर्वान्ह 11.30 बजे नगर निगम रायपुर क्षेत्र में सर्वे कार्य की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई है। क्वांटीफाईबल डाटा आयोग द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव को संबंधित नगर निगमों के महापौर, सभापति एवं समस्त वार्ड पार्षदों को बैठक के संबंध में सूचित करने और बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।