हिन्दू खतरे में नहीं बल्कि हिन्दूओं के लिए जो खतरा है उन पर बहुत खतरा है : शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती

रायपुर (छत्तीसगढ़)। गोवर्धन मठ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा है कि कोई हिंदू खतरे में नहीं है। जो हिंदूओं के लिए खतरा हैं उनपर बहुत खतरा है। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने आगे कहा कि जो हिंदुओं से चिढ़ते हैं, हिंदूओं को जो काफिर कहते हैं… वो अपने पूर्वजों को ही काफिर कहते हैं, क्योंकि सबके पूर्वज सनातनी वैदिक आर्य हिंदू थे।

सिलतरा इलाके में बने सुरदर्शन शंकराचार्य आश्रम में हिंदूराष्ट्र संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यहां 18 से 21 फरवरी तक हिंदूराष्ट्र पर बातचीत होगी। आम लोग यहां आकर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से सीधे तौर पर सनातन वैदिक धर्म को लेकर सवाल पूछ सकते हैं, दीक्षा ले सकते हैं।