दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रायपुर व दुर्ग जिले की सीमा पर स्थित कुम्हारी का जल्द ही कायाकल्प होगा। इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। जिसके तहत बढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ खेल व मनोरंजन की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इन पर क्रियान्वयन के लिए आज कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।
यहां बढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य बड़े पैमाने पे किया जा रहा है। तालाब को बाउंड्री बनाकर घेरा गया है जिसमें वाटर इनलेट और वाटर आउटलेट के सुव्यवस्थित इंतजाम किए गए हैं। तालाब के चारों तरफ वाकिंग पाथ का निर्माण किया गया है। बढ़ा तालाब के निर्धारित क्षेत्र में लेजर शो के साथ म्यूजिकल फाउंटेन, ओपन जिम, मोनो रेल टॉय ट्रेन, बोटिंग, गजेबो, वाटर टनल फाउंटेन, डेकोरेटिव एल.ई.डी. लाईट्स होगें। यहां हाई मास्क लाईट भी लगाए जाएंगे, ताकि यहां आने वाले लोग रात्रि में इस स्थल का विशेष आनंद ले सके। परिसर पर जिसका चक्कर लगाकर यहां आने वाले लोग इस भव्य स्थल का दर्शन मनोरंजन के साथ कर सकते हैं। इसका सौंदर्यीकरण बड़े मनोरंजन स्थल के रूप में किया जाना है। वर्तमान में इसके दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही इसे मूर्त रूप दे दिया जाएगा।
लेजर शो के साथ म्यूजिकल फाउंटेन
बढ़ा तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन बनाने और लेजर लाईट की व्यवस्था भी की जा रही है। फौहारों के साथ म्यूजिक के चलने पर निश्चित ही लोगों को भ्रमण के दौरान मनोरंजन की अनुभुति हो। लोगों को आकर्षित करने के लिए म्यूजिकल फाउंटेन युक्त लेजर शो निःसंदेह मिल का पत्थर साबित होगा। इसका नजारा बहुत ही उत्साहित और मनमोहक होगा।
फूड किओस्क से बढे़गी बढ़ा तालाब की रौनक
परिसर में आधुनिक डिजाईन व सुविधा जनक फूड किओस्क का निर्माण किया जाएगा। जिसमें खान-पान व अन्य जरूरत की वस्तुओं की बिक्री होगी। साथ ही इनसे एक प्रकार की सज्जा भी मिलेगी। इसके डिजाइन से आस-पास भी स्वच्छता का अहसास भी बढ़ेगा। कलेक्टर ने पार्किंग और बच्चों के खेलने वाले स्थानों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। गेट में प्रवेश करने पर ही लोगों का आकर्षण बढ़़े, इसके लिए पेवर ब्लॉक्स व टाईल्स को अच्छे से अच्छे डिजाईन का लगाया जाए ऐसा उन्होंने अपना सुझाव दिया। बढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य से आस-पास के लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। छोटा तालाब और मंदिर जाने के लिए बढ़ा तालाब के घेराव को इस प्रकार से करने के लिए कहा जिससे कि आम जन का हित प्रभावित न हो। नागरिक प्रतिदिन की दिनचर्या के अनुरूप ही आवागमन कर सके इसे प्राथमिकता में रखने की बात कही।
खेल प्रेमियों को मिलेगा इंडोर बैडमिंटन कोर्ट और क्रिकेट स्टेडियम
कलेक्टर कुम्हारी के इंडोर बैडमिंटन कोर्ट और क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। यहां इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसलिए उन्होंने इसे शीघ्र से शीघ्र आमजन के लिए खोले जाने की बात कही। क्रिकेट स्टेडियम का कार्य अभी अपने अंतिम चरणों में है। यहां उन्हें संबंधित अधिकारियों के द्वारा अवगत कराया गया कि स्टेडियम में 2 क्रिकेट पीच और 1 प्रेक्टिस पीच है। स्टेडियम में फ्लड लाईट की व्यवस्था भी की गई है। जिससे कि रात्रि में भी खेल का आनंद लिया जा सके। उन्हें वी.आई.पी. गैलरी और स्पोर्टस प्लेयर के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम से भी अवगत कराया गया। कलेक्टर ने इंडोर स्टेडियम कोर्ट के पूर्ण होने पर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि बैडमिंटन के खेल में देश में कई खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं। इसके शीघ्र खुलने से कुम्हारी लोगों को भी एक प्लेटफार्म मिलेगा जहां वो अपने खेल की प्रतिभा को निखार सकेंगे। बैडमिंटन कोर्ट संबंधित अधिकारियों को कोर्ट की उचित रख-रखाव के लिए उन्होंने निर्देश दिए। क्रिकेट स्टेडियम के कार्य में कलेक्टर ने तेजी लाने की बात कही और संबंधित अधिकारियों से स्टेडियम ग्राउंड को शीघ्र लेवलिंग करने के लिए कहा। उन्होंने ग्राउंड में अच्छे क्वालिटी के टर्फ ग्रास लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि खिलाड़ी मैदान में खेल का आनंद ले सके। उन्होंने आगे कहा कुम्हारी को शीघ्र ही खेल से संबंधित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट और क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिलेगी। खेल व निर्माण की दिशा में यह एक सकरात्मक पहल है जिससे कि निश्चित ही कुम्हारी के लोगों को आने वाले समय में लाभ मिलेगा।