दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम, दुर्ग सीमा क्षेत्रान्तर्गत छूटे हुए परिवार का नवीन एपीएल- बीपीएल राशनकार्ड बनवाने आज 18 फरवरी से 1 मार्च 22 तक समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। वार्डो में लगाए जा रहे इन शिविरों में ही आर्थिक रूप से कमजोर व अन्य पिछड़ा वर्ग सर्वे पर दावा आपत्ति हेतु आवेदन किए जा सकेंगे।
नगर पालिक निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में नए राशन कार्ड बनाने हेतु आठ स्थानों पर शिविर आयोजित किया गया है। शिविर स्थलों पर क्षेत्र के राशन कार्ड वंचित परिवार अपना आवेदन प्रस्तुत कर राशन कार्ड बनवा सकते है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों अन्य पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगो का सर्वेक्षण कार्य किया गया था। जिसके लिए प्राथमिक सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इस सर्वे सूची पर 24 फरवरी तक दावा आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। सूची वार्ड पार्षदों अथवा नगर पालिक निगम कार्यालय में सहायक राजस्व निरीक्षक योगेश सूरे से संपर्क कर देखी जा सकती है। जिस किसी को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो वे ऑनलाइन / नगर पालिक निगम कार्यालय अथवा राशन कार्ड के लिए लगाए गए शिविरों में प्रस्तुत कर सकते है।ताकि हितग्राहियो का सत्यापन कार्य या सर्वेक्षण कार्य किया जा सके एव भविष्य में राशन सामग्री लागू होने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके।