दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा कल से नए राशन कार्ड बनाए जाने के लिए शहर के सभी वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में संपर्क कर राशन कार्ड से वंचित परिवार अपना नया एपीएल या बीपीएल राशन कार्ड बनवा सकेंगे। शिविर 18 फरवरी से 1 मार्च तक समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 तक आयोजित किए जाएगें। आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर ड्यूटी पर तैनात सम्बंधित वार्ड पार्षद का सहयोग लेकर शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन करेंगे। शिविर समाप्ति पश्चात् वार्डो में लगे कर्मचारी प्रभारी राजस्व अधिकारी नारायण यादव को राशनकार्ड का प्रपत्र में डाटा देंगे।
निगम प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 18, 19, 20 एवं 24, 25, 26 फरवरी 22 को वार्ड 01 02 03 04, 56 के लिए चन्द्रशेखर स्कूल 05 06 07 08 09 के लिए तिलक स्कूल बालक शाला में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। वार्ड 10, 11, 12, 13 के लिए महार्षि सरस्वती दयानंद शंकर नगर में शिविर लगाए जाएंगे। वार्ड क्र. 14, 15, 16 के लिए सिकोला भाठा स्कूल में, वार्ड क्रमांक 17, 18, 19, 20, 22 के लिए कार्यालय आदित्य नगर में, वार्ड क्रमांक 21, 59, 60 के लिए कातुलबोर्ड स्कूल में, वार्ड क्रमांक 23, 24, 25, 26 के लिए सिंधी धर्मशाला में, वार्ड क्रमांक 27, 28, 29 यादव छात्रावास में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
वहीं 21 से 22, 23, 27, 28 फरवरी तथा 01 मार्च को वार्ड क्रमांक 30, 31, 32, 33 के लिए दिगम्बर जैन मंदिर में, वार्ड क्रमांक 34, 35, 36, 37, 38 के लिए मोहनलाल बाकलीवाल स्कूल गंजपारा में, वार्ड क्रमांक 39 40, 41, 42, 43, 44 के लिए कसारिडीह प्राथमिक शाला में, वार्ड क्रमांक 45, 46, 47, 48 के लिए विवेकानद सभागार में, वार्ड क्रमांक 49, 50, 51 एवं 52 के लिए शासकीय प्राथमिक बोरसी में, वार्ड क्रमांक 53, 54 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला पोटिया में, वार्ड क्रमांक 55 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला पुलगांव में एवं वार्ड क्रमांक 57, 58 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला उरला में शिविर का आयोजन किया जाएगा।