दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के मध्य से गुजरने वाले जीई मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर को विस्थापित किए जाने का विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर से बजरंग दल के नेतृत्व में सर्व हिन्दू समाज द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में शामिल लोग हनुमान मंदिर से पूर्व मार्ग पर मौजूद चर्च को हटाए जाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन पश्चात रैली के रूप में कार्यकर्ता रैली के रूप में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने 5 सूत्रीय मांग पत्र आईजी दुर्ग रेंज को सौंपा।
बता दें की जीई मार्ग का चौड़ीकरण का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले लंबे समय से करवाया जा रहा है। चौड़ीकरण के दौरान मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर को विस्थापित किए जाने का भी प्रस्ताव है। प्रशासन के इस प्रस्ताव पर हिन्दू वादी संगठनों द्वारा आपत्ति प्रकट की जा रही है। संगठन का आरोप है कि प्रशासन द्वारा जीई रोड पर मार्ग किनारे मौजूद चर्च को हटाया नहीं जा रहा है। इसके विपरीत हिन्दूओं की भावनाओं को आहत करते हुए मंदिर को हटाया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर कुछ दिनों पूर्व बजरंग दल द्वारा किए गए प्रदर्शन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर भी दर्ज की थी। इस एफआईआर को भी वापस लिए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि उनका विरोध विरोध विकास को लेकर नहीं है। बल्कि प्रशासन द्वारा की जा रही पक्षपात पूर्ण कार्रवाई को लेकर है। उन्होंने कहा है कि यदि मंदिर को हटाया जाता है, तो साथ साथ चर्च को भी हटाया जाए। वहीं चर्च के पास से हटाए गए मंदिर को फिर से उसी स्थान पर स्थापित किए जाने की मांग की गई है। प्रदर्शन में बजरंग दल के रत्न यादव, रवि निगम, कमल शर्मा, ओमेश बिसेन, ज्योति शर्मा सहित अन्य शामिल रहे।

