वैशाली नगर पुलिस ने दबोचे दो शातिर वाहन चोर, चोरी की 7 मोटर साइकिल के साथ 2 एक्टिवा बरामद

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। वैशाली नगर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को अपने कब्जे में लिया है। जिनके पास से चोरी की 9 दुपहिया वाहनों को बरामद किया गया है। इन वाहनों की चोरी वैशाली नगर, छावनी, जामुल, राजनांदगांव, बालोद थाना क्षेत्रों से किए जाने का खुलासा आरोपियों ने किया है। आरोपी क्षेत्र के शातिर बदमाश है और उनके खिलाफ वैशाली नगर थाना में दर्जन भर से ज्यादा चोरी के अलावा मारपीट, गाली-गलौज करने के अपराध दर्ज है।

पिछले दिनों वैशाली नगर थाना में एक्टिवा वाहन चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसकी पतासाजी की जिम्मेदारी एसआई बाबूलाल साहू को सौंपी गई थी। पतासाजी के दौरान क्षेत्र में शातिर बदमाश केंप-1 निवासी एस. सचिन उर्फ जहर (21 वर्ष) को क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी सामने आई। जहर के बारे में पड़ताल करने पर उसके बचपन से कई बार अपराध करने के मामलों में बालगृह व जेल जाने की जानकारी मिली। जिस पर जहर की तलाश प्रारंभ की गई। जहर पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलते रहता था। इसी बीच उसके अपने साथी किशन बंजारे के साथ इंदिरा नगर कालेज के पीछे खंडहर में छिपे होने की सूचना मिली। आरोपियों को मौके से दबोच लिया गया। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने विभिन्न क्षेत्रों से दोपहिया वाहनों की चोरी किए जाने का खुलासा किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए सभी दुपहिया वाहन जब्त कर लिए गए। जिनके मालिकों का पता पुलिस लगा रही है।