जवाहर उद्यान के पास बुजुर्ग की हत्या का हुआ खुलासा, लकड़ी बीनने से मना करना बना जानलेवा, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई (छत्तीसगढ़)। इस्पात नगरी के जवाहर उद्यान के बुजुर्ग की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। इस मामले में नेवई पुलिस द्वारा ग्राम कोनारी (पुलगांव) निवासी अधेड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लकड़ी बीनने से द्वारा मना करने और पत्थर मारने के विवाद पर बुजुर्ग की जान ले ली थी। पुलिस आरोपी के खिलाफ मानव वध का अपराध पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया है।

बता दें कि जवाहर उद्यान के पास नर्सरी कचरा डंप जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने 25 जनवरी को लगभग 60 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया था। मृतक का सिर फटा हुआ था और काफी मात्रा में खून बह गया था। प्रथम दृष्टया ही मामला हत्या का प्रतीत होने पर नेवई थाना में हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया था।
अपराध की गंभीरता को देखते हुये एसएसपी बीएन मीणा एएसपी सिटी संजय ध्रुव सीएसपी भिलाईनगर आरके जोशी के निर्देशन में आरोपी की पतासाजी हेतु नेवई टीआई भारती मरकाम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पहचान के संबंध में जिला के सभी थानों में हुलिया बताकर सूचित किया जिस पर मृतक की पहचान शंकर यादव पिता मोटलाजी यादव (83 वर्ष) निवासी टंकी मरोदा के रूप में हुई। विवेचना में उस रास्ते पर कचरा व अन्य सामान बीनने वालें करीबन 200 लोगों से पूछताछ की गई। जिस पर से संदेही आरोपी की हुलिये से पहचान हुई। हुलिया के आधार पर पतासाजी प्रारंभ की गई। जिसमें सफलता मिली और आरोपी की पहचान संतोष निर्मलकर (45 वर्ष) निवासी कोनारी थाना पुलगांव के रूप में हुई। आरोपी ने बताया कि घटना दिन को वह सुखी लकडी बिनने गया था। जहां मृतक शंकर लाल यादव द्वारा उसे सुखी लकडी बिनने से मना किया गया लेकिन आरोपी ने सूखी लकडी बिनना जारी रखा। जिससे नाराज शंकर ने उसे पत्थर मार दिया। जिसके बाद दोनों में विवाद हुआ और संतोष ने शंका पर घटनास्थल के पास में पड़े लकड़ी से मृतक के सिर पर प्राण घातक हमला कर दिया। बाद में आरोपी घबराकर घटनास्थल से भाग गया। पुलिस ने की आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकडी, सायकल एवं घटना के समय पहने कपडा जब्त कर लिया है।