नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, एक जवान भी घायल : पी. सुंदरराज

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए। यह मुठभेड़ बसागुड़ा थाना क्षेत्र के पुटकेल के जंगलों में हुई थी। यहां सीआरपीएफ 168 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया। जिसमें सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए। वहीं एक जवान भी घायल हो गया। इसकी पुष्टि आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने की है। सहायक कमांडेंट एसबी तिर्की झारखंड के रहने वाले थे। नक्सली हमले में एक अन्य सुरक्षाकर्मी की पहचान अप्पाराव के तौर पर हुई है। बयान में कहा गया है कि घायल कर्मी की हालत अब स्थिर है। पुलिस ने कहा कि इलाके में और बल भेजे गए हैं और तलाशी अभियान जारी है और स्थिति नियंत्रण में है।