नई दिल्ली। कर्नाटक हिजाब विवाद शीर्ष अदालत पहुंच गया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सीजेआई की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष की जल्द सुनवाई की मांग की है। सिब्बल ने कहा, ‘ ये नौ जजों के संविधान पीठ का मामला है। सुप्रीम कोर्ट को मामले की जल्द सुनवाई करनी चाहिए। चाहे कोई आदेश जारी ना हो लेकिन जल्द सुनवाई के लिए मामले को लिस्ट करें। स्कूल, कॉलेज बंद हैं। हाईकोर्ट को भी सुनवाई करने दें।’
इस पर प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमना ने कहा कि वो देखेंगे। कर्नाटक हाईकोर्ट मामले की सुनवाई कर रहा है। आज भी सुनवाई होनी है। पहले हाईकोर्ट को फैसला करने दें। अभी इस मामले में कोई जल्दी नहीं है। अगर हम मामले की सुनवाई करेंगे तो हाईकोर्ट सुनवाई नहीं करेगा। हिजाब मामले में फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने कोई तारीख देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी हम मामले में क्यों कूदें। पहले हाईकोर्ट को फैसला करने दें।

