शराब तस्करों के हौसले बुलंद, आबकारी विभाग से हाथापाई कर भागे तस्कर, टाटा इंडिका सहित 8 पेटी शराब जब्त

भिलाई (छत्तीसगढ़)। दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में शराब तस्करों के हौसले बुलंदी पर है। स्थिति यह है कि तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची टीम के साथ तस्कर दबंगई दिखाने लगे है। कुछ ऐसा ही वाक्या भिलाई में घटित हुआ। अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। हाथापाई करने के बाद तस्कर मौके से भाग निकले। आबकारी विभाग ने मौके से 8 पेटी शराब से लदी इंडिका को जब्त किया है। वहीं फरार आरोपी की पत्नी को हिरासत में लिया है।

घटना शनिवार देर रात भिलाई के रामनगर की है। आबकारी विभाग को अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर विभाग की टीम ने नाकाबंदी की थी। गायत्री मंदिर के पास टीम को टाटा इंडिका कार सीजी 07 एवी 2913 की तलाशी के दौरान कार में लदी आठ पेटी अवैध शराब की मिली। इस कार्रवाई से बौखलाए शराब तस्करों ने टीम के सदस्यों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जिसके बाद कार व शराब को छोड़कर मौके से भाग गए। कार से आठ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मामले का मुख्य आरोपी आदित्य मानिकपुरी उर्फ मोनू मौके से फरार हो गया है। टीम ने आरोपी तस्कर की पत्नी को हिरासत में लिया है। उससे पति के बारे में पूछताछ की जा रही है। छापेमार कार्रवाई करने गई आबकारी एसआई स्वाति चौरसिया ने बताया कि काफी दिनों से इस क्षेत्र में अवैध शराब खपाने की सूचना मिल रही थी। तस्कर को रंगे हाथ पकडऩे के लिए शनिवार रात को टीम रवाना की गई थी। जिसके साथ आरोपी भिड़ गया। फिलहाल फरार आरोपी की पतासाजी में टीम जुटी है।