उतई (छत्तीसगढ़)। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम खोपली से भाजपा के मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा की पत्नी मंजू वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ताराचंद साहू को 672 मतों से सरपंच चुनाव हराकर जीत हासिल की। बता दें कि फत्तेलाल वर्मा सरपंच थे जिन्हे धारा 40 के तहत हटा दिया गया था। तत्काल पंचों से चुनकर प्रभारी सरपंच गजेंद्र कांकड़े बना दिया गया था। किंतु फत्तेलाल वर्मा को हाईकोर्ट से स्टे मिल जाने पर बड़ी कोशिशों के बाद चार्ज दिया गया जिसके दो दिन बाद ही कलेक्टर दुर्ग द्वारा पुनः हटाकर चुनाव की घोषणा कर दी गई। चुनाव में अंततः उनकी पत्नी मंजू वर्मा ने जीत दर्ज की।
लोगों ने चर्चा के दौरान बताया कि सत्ता व प्रशासन का दुरुपयोग करते हुवे फत्तेलाल वर्मा को हटाया गया था। जिससे यह स्पष्ट है की उन पर हुई प्रशासनिक कार्यवाही को मंत्री के इशारे पर की गई प्रशासनिक दादागिरी मानते हुए जनता ने उन्हें सर आंखों लेते पुनः उनकी पत्नी के पक्ष में जानदेश दिया। रिजल्ट के दौरान अप्रिय स्थिति ना बने इसे देखते हुवे पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया था। समर्थकों ने रिजल्ट आने के बाद सत्ता विरोधी नारे भी लगाए।
